CM मनोहर लाल ने ‘अग्निपथ योजना’ के लिए आयु सीमा 23 करने का किया स्वागत, PM का जताया आभार

manohar lal

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ योजना’ के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछले 2 वर्षों से COVID-19 महामारी के चलते प्रभावित सेना भर्ती हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में हमारे युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पहले वर्ष की भर्ती में 2 वर्ष की रियायत देते हुए अधिकतम आयु सीमा को 21 साल से 23 साल कर दिया है।”

एक अन्य ट्वीट में सीएम मनोहर लाल ने लिखा, “इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा अवश्य ही लाभान्वित होंगे। देश के भावी अग्निवीरों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने हेतु प्रधानमंत्री जी का सह्रदय आभार।”

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों के बाद कल केंद्र सरकार ने इस साल के लिए आयुसीमा में दो साल की रियायत देते हुए इसे 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने की घोषणा की।