CM भगवंत मान ने प्रदेश के सभी लोगों को ईद की बधाई दी, कहा- पंजाब में सब लोग मिलकर रहते हैं

देशभर में ईद का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रदेश के सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। ईद के मौैके पर सीएम मान ने कहा रोजे का अपना मतलब होता है और इसी की वजह से अपने भूखे लोगों का दर्द मालूम चलता है।

वहीं इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा, ”आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है। पंजाब में हम सब लोग मिलकर रहते हैं। जो नफरत फैलाते हैं उन्हें पंजाब के अंदर जगह नहीं मिलती है। वो कहीं और नफरत फैला लेते हैं। यहां नफरत का बीज नहीं उगता. यहां धरती उपजाऊ है, लेकिन नफरत छोड़कर बाकी सब उगता है।”

वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि ”हम भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं। अभी 50 दिन हुए हैं हमें काम करते हैं। सिस्टम खराब है 75 साल हो गए। हमें थोड़ा और वक्त चाहिए. इसके बाद हमारे अच्छे काम के नतीजे सामने आएंगे।”