CM भगवंत मान के साथ बैठक के बाद किसानों ने खत्म किया धरना

farmers

पंजाब सरकार और किसान नेताओं के बीच बुधवार को ज्यादातर मांगों को लेकर बनी सहमति के बाद किसानों का धरना खत्म हो गया। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों की मांगों पर चर्चा हुई और कुछ फैसले लिए गए। उसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की किसान नेताओं के साथ बैठक हुई।

बैठक में सीएम मान ने सरकार की दलीलें और किसान नेताओं की दलीलें सुनी। वहीं, लंबी चर्चा के बाद सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पक्षों के बीच ज्यादातर मांगों पर सहमति बनी। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने भरोसा दिया कि किसानों के वारंट या कुर्की के लिए कोई पुलिस वाला उनके घर नहीं जाएंगा। सहमति वाली मांगों में धान की रोपाई अब 4 नहीं बल्कि 2 जोन में होगी। इसके मुताबिक पहले जोन में 14 जून और दूसरे में 17 जून से धान की रोपाई होगी। पहले और दूसरे जोन में कौन-कौन से जिले होंगे, इसके बारे में किसान ही फैसला करेंगे।

वहीं, मूंग पर MSP के लिए सहमति बन गई है। सीएम भगवंत मान ने मीटिंग में किसानों को इसका नोटिफिकेशन दिखाया। बासमती पर MSP के लिए सीएम मान ने कहा कि केंद्र इसे नहीं देता। इस संबंध में फैसला कर किसानों को जानकारी दे देंगे।