CM जयराम ठाकुर ने ‘अग्निपथ योजना’ में आयु सीमा 23 करने के फैसले का किया स्वागत, कहा- इससे युवा होंगे लाभान्वित

jairam thakur

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेना में संविदा भर्ती की ‘अग्निपथ योजना’ में आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब ‘अग्निपथ योजना‘ के अंतर्गत युवाओं को राहत देने हेतु आयु सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 से 23 साल करने का फैसला किया है। इस निर्णय से युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के जरिये देशसेवा और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।

अपने पहले ट्वीट में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ” माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की सेना एवं युवाओं के उत्थान हेतु ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्षों में सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री जी ने “अग्निपथ योजना” की शुरुआत की।”

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “देवभूमि हिमाचल की ओर से इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री एवं केन्द्र सरकार का हार्दिक आभार।”