हरियाणा के सोनीपत में मुरथल टोल प्लाजा का ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, कई लोग हिरासत में लिए गए

हरियाणा के सोनीपत में मुरथल के पास बने भिगान टोल प्लाजा पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। ग्रामीण उनसे यहां टोल टैक्स वसूले जाने का विरोध कर रहे थे। काफी संख्या में टोल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले यहां जमकर नारेबाजी की और उनके लिए टोल फ्री किए जाने की मांग की। इसके बाद ये लोग हाईवे पर धरने पर बैठ गए।

ACP गोरखपाल राणा और थाना प्रभारी जसपाल सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस को हाईवे खाली करवाने के लिए लाठीचार्च करना पड़ा। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। ग्रामीणों की मांग है कि टोल के आस-पास के 7 गांवों का टोल फ्री किया जाए।