मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बजट पेश करेंगें, बजट पर टिकी प्रदेश की निगाहें.

हिमाचल प्रदेश सरकार आज अपना बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये पहला बजट होगा. बतौर वित्त मंत्री सुक्खू जब बजट पेश करेंगें तब प्रदेश की निगाहें उनके इस पहले बजट पर टिकी हुई है. साथ ही प्रदेश के विकास का विजन क्या रहने वाला है इस पर भी सबकी निगाहें है.

हिमाचल प्रदेश पर करीब 75 हजार करोड़ का कर्ज है बीते तीन दशक से टैक्स फ्री बजट पेश किया जा रहा है. अपने कई संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहने को कह चुकें है. साथ ही बजट में चुनाव पूर्व किए गए वादों को पुरा करने के लिए बजट में राशि का प्रावधान हो सकता है. चुनाव पूर्व की दस गारंटियां को लेकर भी लोगों की नजरें बजट पर टिकी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे.