दिल्ली-मुंबई हाईवे के नियमों में हुआ बदलाव, जानिए किन गाड़ियों की है राजमार्ग पर NO Entry ?

दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार वाहनों की स्पीड के कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहिया वाहन, मोटर साइकिल, तीन पहिया वाहन, ट्रैक्टर, गैर-मोटर चालित वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राजमार्ग पर फर्राटे भरते वाहनों की गति पर इन वाहनों की वजह से समस्या ना हो इस नियम को सुरक्षा के लिहाजे से भी बढ़िया नियम बताया जा रहा है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसपर जंगली जानवरों को सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया है जिससे की किसी भी सड़क हादसे से बचा जा सके। यह एक्सप्रेसवे राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के कई रिज क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित किया था। यह हाईवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। ये राजमार्ग दिल्ली समेत हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र को आपस में जोड़ता है।