Chandigarh University मामले में DC ने छात्रों से कहा कि वह 20 या 30 छात्रों की कमेटी बनाएं जो प्रशासन से बात करें…

mohali

Chandigarh University के बाहर हंगामा शाम से लगातार जारी है, हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और साथ ही रोपड़ रेंज के डीआईजी भुल्लर भी मौके पर मौजूद है और उनके संग मोहाली के डीसी और एसएसपी विवेक शील सोनी भी है।

यूनिवर्सिटी के बाहर मौजूद सभी सीनियर अफसर नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। रोपड़ के डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी और छात्र छात्राओं को इंसाफ जरूर मिलेगा। एक लेडी आईपीएस अफसर इस पूरे मामले की जांच करेंगी यह भरोसा DC ने दिलाया है। छात्रों द्वारा लगाए गए लाठीचार्ज के आरोपों पर DC ने कहा कि इसकी भी मजिस्ट्रेट जांच करा देंगे। DC ने छात्रों से कहा कि वह 20 या 30 छात्रों की कमेटी बनाएं जो हमसे और यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात करें।