Chandigarh: पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर हरियाणा- पंजाब के CM के बीच बैठक हुई खत्म

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से हरियाणा के कॉलेजों को मान्यता देने को लेकर आज चंडीगढ़ में बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल शामिल हुए.

इस बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर शिक्षा का प्रसार जितना हो उतना युवाओं के लिए फायदेमंद होगा. इस दौरान हरियाणा ने पंजाब सरकार से  कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय जिसमें हरियाणा के कॉलेज का भी एफिलिएशन होना चाहिए.

हरियाणा ने पंजाब सरकार को कहा युवाओं के भविष्य के लिए पंजाब के कॉलेज भी यदि हरियाणा के साथ जुड़कर काम करना चाहे तो स्वागत योग्य कार्य है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कुछ वक्त मांगा है.आपको बता दें कि इस संबंध में सभी पक्षकारों की अगली बैठक 5 जून को दोबारा होगी.