सिटी ब्यूटीफुल के चुनावी परिणाम पर टिकी सबकी निगाहें, जानिए बीजेपी-कांग्रेस में से कौन है आगे ?

सिटी ब्यूटीफुल के चुनावी परिणाम पर टिकी सबकी निगाहें, जानिए बीजेपी-कांग्रेस में से कौन है आगे ?

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद देश की 543 में से 542 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस दौरान किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर भी सबके नजरें बनी हुई है कि आखिर चंडीगढ़ जैसी हॉट सीट पर कौन बाजी मारेगा। चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी के संजय टंडन और कांग्रेस-आप गठबंधन के मनीष तिवारी के बीच सीधा और कड़ा मुक़ाबला दिख रहा है। दोपहर 12:20 बजे तक सातवें राउंड में कांग्रेस के मनीष तिवारी 1,04,521 वोट पाकर 10,485 वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि बीजेपी के संजय टंडर को 94,036 वोट मिले चुके थे।