Chandigarh: GST परिषद की हुई बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की प्रेसवार्ता

केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस की। केद्रीय वित्त मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और लॉटरी पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने के अपने फैसले को टाल दिया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए GST Council अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से बैठक करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों का GST मुआवजा बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। रेट रेशनलाइजेशन को लेकर भी काउंसिल में चर्चा नहीं हुई है। इसके लिए पैनल को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है।

किसके बढ़े दाम

इंक पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
वाटर पंप पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
ग्रेन क्लीनिंग मशीन पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
LED लैम्प, सर्किट बोर्ड पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
सोलर वाटर हीटर पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हुआ
लेदर पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हुआ
रोड, रेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
टेट्रा पैक्स पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
ई-वेस्ट पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ

.