Chandigarh: PGI के Nehru Hospital में लगी आग पर पाया गया काबू

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में देर रात आग लगने की खबर सामने आई। PGI के नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल में आग लगने से मरीजों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुंआ महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, आईसीयू वार्ड और गायनी वार्ड तक फैला गया।

वहीं, अब आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों ने इमरजेंसी को आने वाले रास्ते को तुरंत बंद किया। बता दें कि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, सभी मरीज सुरक्षित है।

नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्यरत संजीव कोहली ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि नेहरू बिल्डिंग की पहली मंजील में आग लगी है जिसके बाद हमने सबसे पहले ICU खाली कराया। हमने सभी मरीजों को बचाया है।”