Chandigarh: में सरकारी और निजी कार्यालयों, बैंक आदि में कर्मचारियों की संख्या पर लगाई गई लिमिट हटाई…

कोरोना केस घटने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने पाबंदियों में रियायत देनी शुरू कर दी है। शहर में अब रात्रि कर्फ्यू 12.30 से सुबह पांच बजे तक रहेगा। पहले रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहता था। शहर के प्रमुख अस्पतालों की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है। वहीं, शादी व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है।

पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को वॉर रूम बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रशासक की ओर से फैसला लेने के बाद रात्रि कर्फ्यू का समय घटाने को लेकर सलाहकार धर्मपाल की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अब रात 10 बजे की जगह 12.30 से लेकर सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू होगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति रहेगी और लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी। 

रात्रि कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। आपातकालीन सेवाएं, चिकित्सा, स्वास्थ्य, आवश्यक सामानों का परिवहन, उद्योगों, कार्यालयों आदि में कई शिफ्टों का संचालन, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही को मंजूरी रहेगी। बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से उतरने के बाद अपने गंतव्य तक जाने की भी अनुमति होगी। 

पीजीआई की ओपीडी में मरीजों को देखने की क्षमता बढ़ाने के आदेश

शहर के अस्पतालों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रशासक ने निर्देश दिया कि जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ओपीडी शुरू की जाए। प्रशासन को बताया गया कि अभी फिलहाल पीजीआई की ओपीडी में रोजाना फिजिकली व टेली कंसल्टेशन के जरिए 4 हजार के करीब मरीज देखे जा रहे हैं। प्रशासक ने पीजीआई को रोजाना ओपीडी में 6 हजार मरीज देखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अस्पतालों में पहले की तरह टेली कंसल्टेशन की सुविधा भी जारी रहेगी। 

रात 12 बजे तक खुल सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट
सरकारी, निजी दफ्तरों और बैंकों में अब 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम किया जा सकेगा। सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया गया है। पहले कोरोना के केस बढ़ने के चलते 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही ऑफिस बुलाने की शर्त लगा दी थी, जिसे अब हटा लिया गया है। शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस और खाने पीने की दुकानें रात 12 बजे तक खोली जा सकेंगी।

होम डिलीवरी के लिए भी इतना ही समय निर्धारित किया गया है। बैठक में ट्राइसिटी के केसों के बारे में भी जानकारी दी गई। मोहाली में कोरोना के 3380, पंचकूला में 724 और चंडीगढ़ में 2590 सक्रिय मामले हैं। बैठक में सलाहकार धर्मपाल, डीजीपी प्रवीर रंजन, वित्त सचिव विजय नामदेवराव, स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग, डीसी विनय प्रताप सिंह और यूटी, मोहाली व पंचकूला के अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।