Chandigarh में मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- महिला एवं बाल विकास में पंजाब भी हमारे साथ

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बालि विकास को लेकर देशभर में चल कार्यक्रमों का ब्योरा सबके सामने रखा। स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास के लिए पंजाब के मंत्रियों से बात हुई है। उन्होंने भी इस मामले में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि पोषण मिशन 2॥0, शक्ति, वात्सल्य, आंगनबाड़ी को मजबूत करके महिला शक्ति को मजबूत करना है। देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं के विकास की बात कही थी। उसी का परिणाम है कि आज हर स्कूल में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था है। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद समाज कल्याण विभाग की महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाया।