Chandigarh: बुड़ैल जेल को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पीछे की दीवार के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

चंडीगढ़ में बुड़ैल जेल की पिछली दीवार के बाहर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। जेल के पीछे से पुलिस ने डेटोनेटर छड़े बरामद की हैं। पुलिस को आशंका है कि जेल की पिछली दीवार को उड़ाने की साजिश के तहत यह विस्फोटक यहां रखे गए थे।

गौरतलब है कि बुड़ैल जेल में कई गैंगस्टर और नामी अपराधी बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के बाहर भारतीय सेना के कई एक्सपर्ट और बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है।

चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध गतिविधि यहां संज्ञान में आईं थीं। बम डिस्पोजल टीम ने बताया कि संदिग्ध सामान जली हुई कोडेक्स तार और डेटोनेटर प्रतीत हो रहे हैं। आर्मी की बम डिस्पोजल टीम आ रही है जो अंतिम मुआयना करेगी। जहां से विस्फोटक बरामद किया गया है, ये बुडैल जेल के बिल्कुल पीछे की जगह है। सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।