हरियाणा में आने वाले दिनों में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम ?

प्रदेश के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश और आँधी के आसार जिस कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की जानाकरी के मुताबिक हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिस कारण 30 मई तक आंधी, बूंदाबांदी जारी रहेगी। इससे कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और साथ में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

बता दें कि, इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, प्रदेश का तापमान 4 से 7 डिग्री तक कम होगा।