छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू

छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू

CG Police Recruitment : यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बात दें कि 5967 पदों के लिए अधिसूचना 4 अक्टूबर जारी की गई थी.वहीं, इसके अलावा 133 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की गई थी. चुनाव होने के कारण इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. वहीं, चुनाव के बाद आज से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

आवेदन की लिए पात्रता

छत्तीसगढ़ पुलिस जिला पुलिस बल में कांस्टेबल के पदों भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा या कोई समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है.

ऐसे होगा चयन

छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख (PST), शारीरिद दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल हैं. पीईटी में लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ शामिल हैं. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंकगणित से प्रश्न पूछे जाएंगे.