पंजाब में SYL नहर के वास्ते जमीन सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम को अनुमति नहीं: वित्त मंत्री चीमा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को कहा कि राज्य में सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के लिए किसी भी केंद्रीय टीम को जमीन का सर्वेक्षण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चीमा से जब पूछा गया कि क्या पंजाब सरकार को सर्वेक्षण करने के लिए केंद्रीय टीम के संभावित दौरे के बारे में कोई सूचना मिली है? इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।’’

उन्होंने कहा कि अगर कोई केंद्रीय टीम राज्य में आती है तो पंजाब सरकार उस दौरे का कड़ा विरोध करेगी और सर्वेक्षण की अनुमति नहीं देगी।

चीमा की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की सर्वेक्षण टीम एक नवंबर को पंजाब पहुंचेगी।