कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने इन राज्यों को लिखा पत्र

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने एक्शन लेते हुए इन राज्यों को पत्र लिखा है। एक दिन में कोरोना के 754 नए मामले सामने आए है जिसके बाद सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है।

बता दें कि, केंद्र ने जिन 6 राज्यों को पत्र लिखा है उनमे तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र शामिल है। इस पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना के नए मामलों में कमी जरूर आई थी लेकिन अब एक सप्ताह से फिर से मामलों में तेजी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकारें इन्हें कंट्रोल करने पर ध्यान दें।

देश की बात करें तो बीते 4 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए है। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 4,623 हो गई है जबकि, अब तक कुल केसों की संख्या 4,46,92,710 हो गए है।