CDS बिपिन रावत का Helicopter क्यों हुआ क्रैश, अब चलेगा पता, कुन्नूर में घटनास्थल से मिला ब्लैक बॉक्स

Helicopter Crashed

तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये हादसा किस वजह से हुआ है। लेकिन, अब इस हादसे की वजह सामने आ सकती है।

बुधवार को क्रैश हुए वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स (डेटा रिकॉर्डर) गुरुवार सुबह मिल गया। विंग कमांडर आर भारद्वाज की अगुवाई में वायुसेना के 25 सदस्यों की एक स्पेशल टीम ने यह ब्लैक बॉक्स बरामद किया है। हालांकि, इसपर अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

ब्लैक बॉक्स से अब यह पता लग सकता है कि हेलीकॉप्टर किन कारणों से क्रैश हुआ। इसके अलावा चॉपर के हिस्सों की फॉरेंसिक जांच से भी यह पता लग सकता है कि कहीं किसी बाहरी कारण की वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ।

बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत अमित 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print