जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी।

अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है।

रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी भी ढेर

सोमवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया।अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाश अभियान जारी है।

‘जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का युग ख़त्म, पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले’- LG मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे बात करते हुए कहा कि- ‘कश्मीर की सह-अस्तित्व की विरासत भी सदियों पुरानी है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में यह आतंकवाद से त्रस्त हो गया। लेकिन, अब कश्मीर बदल रहा है और पिछले चार वर्षों के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिली है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में गिरावट आई है

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सांबा में पत्रकारों से बताचीत में कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में तेजी से गिरावट आई है

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, BSF का एक जवान और 4 नागरिक घायल

सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय जवान पाकिस्तान की ओर से हुई इस फायरिंग का ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अरनिया सेक्टर में चार से पांच चौकियों पोर गोलीबारी की गई है।

Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों ने बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

जम्मू-कश्मीर: कच्चा मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य लोग घायल

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना गुरसाई मोहरी गांव में मध्यरात्रि को हुई है उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस ने ‘यूनिटी रन’ का आयोजन किया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को पुलिस ने शहीदों के सम्मान और समुदाय के सदस्यों के बीच एकता तथा देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘यूनिटी रन’ का आयोजन किया।

जम्मू-कश्मीर में 2023 में केवल 10 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद की राह पकड़ी: डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2023 में सिर्फ 10 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 110 थी। उन्होंने आतंकवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में स्थित माता भद्रकाली मंदिर का दौरा करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लगभग समाप्त हो गया है और इसकी बची-खुची जड़ों को भी जल्द ही उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘इस साल केवल 10 (स्थानीय) युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना जबकि पिछले साल, 110 युवा आतंकवादी बन गए थे। कितना अच्छा होता अगर कोई भी युवा आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनता क्योंकि आतंकवाद का रास्ता चुनने वाले 10 में से छह मारे गए हैं और बाकी बचे इन चार को भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें हिंसा का रास्ता छोड़ वापस आना चाहिए।’ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के भी परिवार होते हैं और इस तरह से लोगों को मारने से सुरक्षा बलों को भी कोई खुशी नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है कि हम आतंकवादियों की मौत पर खुश होते हैं। उनका भी एक परिवार हैं। हम चाहते हैं कि अगर किसी ने शांति का रास्ता छोड़ दिया है तो उसे वापस आना चाहिए और हथियार छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहिए।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद, जिसने पूरे जम्मू-कश्मीर को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया था आज लगभग समाप्त हो चुका है और जो भी बची-खुची जड़ें हैं उन्हें भी जल्द ही उखाड़ फेंक दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘डर का माहौल अब खत्म हो चुका है और सभी उम्र के लोग स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। आज हम शांति और खुशी के समय में जी रहे हैं।’

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘उत्तरी कश्मीर आतंकवाद से लगभग मुक्त हो चुका है। वहां कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं है, लेकिन कुछ आतंकवादी हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहे हैं। उन्हें भी खत्म कर दिया जाएगा।’

Jammu Kashmir: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।