ट्विटर के नए सीईओ की तलाश पूरी होते हुए नजर आ रही है। बता दें ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने आज एक बड़ा एलान किया है।
बताए मस्क ने कहा है कि उन्हें ट्विटर की नई CEO मिल (New Twitter CEO) गई हैं और वह 6 छफ्ते में काम शुरू कर देंगी। सूत्रों के अनुसार Linda Yaccarino को ट्विटर के CEO का पद सौंपा जा सकता है।

Linda Yaccarino फिलहाल NBC Universal के ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं। बता दें कि बीते साल नवंबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।