Call Forwarding Scam इससे चंद मिनटों में हो सकता है आपका अकाउंट खाली

Call Forwarding Scam इससे चंद मिनटों में हो सकता है आपका अकाउंट खाली

Call Forwarding Scam: हर रोज हमें साइबर ठगी के मामले देखने को मिलते हैं. हर रोज नए मामलों के साथ ही ठगी के नए-नए तरीके भी हमें हर रोज सुनने को मिलते हैं. ऐसे में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही साइबर ठगी का एक तरीका है ‘कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम’. इस स्कैम से कब आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा, आपको इस बात का पता भी नहीं चलेगा.

कुछ इस तरह होता है Call Forwarding Scam

जैसा कि इस स्कैम के नाम से ही पता चल रहा है कि ठग काल फारवर्ड करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. लेकिन इसका क्या तरीका है आज हम आपको बताएंगें. दरअसल यह स्कैम एक ही तरीके से किया जा सकता है.

लेकिन ठग हर बार नई कहानी जरूर बना लेते हैं. कभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर तो कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तो कभी कूरियर सर्विस के बहाने ये लोगों को एक नबंर पर कॉल करने के लिए कहते हैं. साथ ही जिस नंबर पर काल करना होता है, उसके शुरुआत में 401 लगाने के लिए कहते हैं. जिससे आपके नंबर पर आने वाले काल उस नंबर पर फारवर्ड हो जाती है.

401 कोड लगाकर हो जाता है काल फारवर्ड

बता दें कि किसी नंबर के सामने 401 कोड लगाकर ही उस पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया जाता है. यानी आपके नंबर आने वाले कॉल उस नंबर को जाने लगेंगे. साथ ही इससे वॉयस OTPs या कंफर्मेशन कॉल्स भी फॉर्वर्ड होने लगते हैं. इसी बात का फायदा उठा कर ठग आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते है. इस स्कैम से बचने का यही तरीका है कि किसी भी अनजान नंबर के आगे 401 कोड लगाकर बात ना करें.