दिल्ली-लेह रूट पर शुरू हुई बस सेवा, जानिए कितना है किराया?

देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की रोमांचकारी बस सेवा आज यानि शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस सफर की कुल लंबाई एक हजार छब्बीस किलोमीटर है और किराया 1736 रुपये रखा गया है।

आपको बता दें कि, इस रूट पर तीन चालक और 2 परिचालक अपनी सेवाएं देंगे। ये बस दिल्ली से दोपहल 3.45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे केलांग पहुंचेगी, रात्रि का ठहराव केलांग में रहेगा इसके बाद बस सुबह साढ़ पाच बजे केलांग से लेह के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे बस लेह पहुचेंगी। बस का सफर 30 घंटे में पूरा होगा।

वहीं, बुकिंग के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके अलावा हिमाचल डिपो के काउंटर पर भी बुकिंग की जा सकती है।