गर्म खाना खाने पर जल गई है जीभ, करें ये उपाय तुरंत मिलेगा आराम

गर्म खाना खाने पर जल गई है जीभ, करें ये उपाय तुरंत मिलेगा आराम

Burned Tongue : ठंड के दिनों में हमें हर चीज गर्म ही खाना पसंद है. ऐसे में कई बार इससे हमारी जीभ भी जल जाती है. जिससे हमें बाकी किसी चीज का भी स्वाद नहीं आता. और ना ही खाना उतना स्वादिष्ट लगाता है. हालांकि कि कुछ दिन बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है. लेकिन यदि आप तुंरत इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये उपाय भी कर सकते हैं. इससे आपको आराम मिलेगा.

दही की ठंड़क से मिलेगा आराम

यदि कुछ गर्म खाते हुए जीभ जल गई है. तो दही खाना फायदेमंद होता है. इसकी ठंडक आराम पहुंचाती है, तो जब भी जीभ जल जाए बस एक चम्मच दही लें और उसे कुछ देर तक मुंह में रखें. इससे आपको आराम मिलेगा.

शहद भी है लाभदायक

शहद भी जीभ जलने पर आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. यदि आपकी जीभ जल जाती है. तो शहद चाटने से भी काफी आराम मिलता है. क्योंकि ये एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है. इससे जीभ जलने भी आपको आराम मिलेगा.

एलोवेरा जेल

जीभ जलने में एलोवेरा के इस्तेमाल से भी तुरंत आराम मिलता है. इसका जेल ठंडक पहुंचाता है. एलोवेरा जेल का आइस क्यूब बनाकर रख लें, जो कई सारी समस्याओं में असरदार है. जली हुई जीभ पर लगाने के अलावा आप इसे स्किन केयर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.