पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 15 मार्च तक चलेगा सत्र

पंजाब सरकार का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सेशन के हंगामेदार रहने के आसार है। विरोधी दल किसान आंदोलन व शुभकरन सिंह की मौत मामले समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

वहीं सरकार लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश करेगी। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के भाषण से होगी। जबकि दोपहर में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 2 और 3 मार्च को अवकाश रहेगा।

बता दें कि, 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। 5 मार्च को सरकार अपना बजट पेश करेगी। 15 मार्च को सत्र को अनिश्चित काल के स्थगित कर दिया जाएगा।