बड़ी सफलता : भारतीय सीमा में घुसते ही BSF जवानों ने 12 किलो वजनी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, सर्च अभियान जारी

pakistani drone

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया। बीएसएफ जवानों ने अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है।

बीएसएफ की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, रविवार रात लगभग 9.15 बजे बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के बीओपी रानिया में एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलीबारी में ड्रोन के प्रोपेलर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे वो नीचे आ गिरा।

वहीं, ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे एक पैकेट में नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं। ड्रोन का बजन करीब 12 किलो बताया जा रहा है। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 22वी बटालियन ने अंजाम दिया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि इसके पहले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। इसके साथ ही बीएसएफ को 2 दिनों के अंदर ये दूसरी बड़ी सफलता मिली है।