साल 2022 में अब तक 19 ड्रोन को BSF जवानों ने मार गिराने में सफलता हासिल की, तरनतारन में फिर ड्रोन साजिश नाकाम

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। आपको बताए भारतीय सुरक्षाबलों से बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमा पर तरनतारन सेक्टर के पास पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को सुबह-सुबह बीएसएफ ने मार गिराया। जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले 7-8 दिनों में पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने 5 ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं इस साल अब तक 19 ड्रोन को जवानों ने मार गिराने में सफलता हासिल की है। इन मार गिराए गए ड्रोन जिससे नशीले पदार्थ और हथियार भी बरामद हुए हैं। ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आए थे और भारत में नशे और हथियार की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।