BSF ने सीमा पर पकड़ा हथियारों से भरा बैग,पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद

पंजाब में पाकिस्तान की साजिश को लगातार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान नाकाम कर रहे हैं। अब पंजाब के फिरोजपुर में अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने दोना तेलुमल चौकी के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद की है। ये सारी सामग्री एक बैग में थी। इसे पाकिस्तानी तस्करों ने छिपाकर रखी थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को एसटीएफ ने अमृतसर से आठ पिस्तौल, 14 मैगजीन और 63 कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा था। उसी की निशानदेही पर फिरोजपुर से हथियारों की ये खेप बरामद की गई है। 

खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतसर पुलिस ने हथियारों व हेरोइन संग तस्कर परमजीत को दबोचा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हथियारों से भरा बैग बीएसएफ की दोना तेलुमल चौकी के नजदीक सीमा पर लगे बाड़ के गेट नंबर 195 के पास छिपाकर रखा है। मंगलवार को पुलिस ने बीएसएफ बटालियन-136 के साथ मिलकर बाड़ पार खेत से हथियारों से भरा बैग बरामद किया है।