BSF को मिली बड़ी कामयाबी, जवानों ने बॉर्डर पर तारों के पार खेती करने वाले किसान से 7 करोड़ की हेरोइन बरामद की

heroin

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बॉर्डर पर तारों के पार खेती करने वाले एक किसान से 7 करोड़ की हेरोइन की खेप बरामद की है। जवानों ने बाड़ के पार खेतों में गेहूं की कटाई के दौरान सर्च अभियान चलाकर हथियार व हेरोइन की यह खेप पकड़ी है।

वहीं, BSF ने किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। BSF की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पकड़े गए किसान की पहचान सरहदी गांव हरदो रतन निवासी दिलबाग सिंह के रूप में हुई है। आरोपी दिलबाग सिंह की तारों के पार तीन कनाल जमीन है। वहां खेती करके वह वापस लौटा। वह अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गया थ

वापसी में जब उसकी तलाशी ली गई तो किसान ने अपने कपड़ों में कुछ छिपाने का प्रयास किया। तलाशी के दौरान आरोपी से हेरोइन का एक पैकेट मिला। पैकेट को खोलकर उसकी जांच करने पर उसके अंदर हेरोइन के चार पैकेट, एक पिस्तौल और 37 कारतूस मिले। वहीं, किसान को हिरासत में ले लिया गया।