बड़ी कामयाबी : अमृतसर में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 74 करोड़ की हेरोइन भी की बरामद

bsf_amritsar

पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बीती रात पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को नाकामयाब किया है। BSF ने भारतीय सीमा पर पाकिस्तान तस्करों की तरफ से भेजे गए ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, BSF ने 74 करोड़ रुपए की हेरोइन को भी जब्त कर लिया है।

BSF को यह सफलता अमृतसर सेक्टर में मिली है। दरअसल, रात के समय जब BSF के जवान गश्त पर थे। तब मध्यरात्री के समय दओके व भैरोवाल के बीच पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन को भारतीय सरहद में भेजा, लेकिन जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और उसकी तरफ फायर करना शुरू कर दिया।

अमृतसर में सर्च के दौरान खेतों में पड़ा मिला, 74 करोड़ की हेरोइन बरामद |  BSF Recovered Heroin Of 74 Crores; BSF Fired On Drone And Recovered It -  Dainik Bhaskar

इसी दौरान जवानों की गोली ड्रोन को लगी और वे नीचे खेतों में जा गिरा। इसके बाद BSF ने खेतों में सर्च शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही जवानों ने चाइना मेड क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 ड्रोन को खेतों से बरामद कर लिया।

ड्रोन के साथ बंधा था काले रंग का बैग

पाकिस्तान से आए ड्रोन ने अभी भारत में खेप को गिराना था, लेकिन उससे पहले ही वे BSF जवानों की नजर में आ गया। वहीं, जवानों को ड्रोन के साथ एक काले रंग का बैग मिला। जिसकी सूचना BSF के जवानों ने तुरंत अधिकारियों को दी। BSF के अधिकारियों ने जब बैग को खोला तो उसमें एक बोरी मिली।

अमृतसर में सर्च के दौरान खेतों में पड़ा मिला, 74 करोड़ की हेरोइन बरामद |  BSF Recovered Heroin Of 74 Crores; BSF Fired On Drone And Recovered It -  Dainik Bhaskar

जिसे खोला तो पीले रंग की टेप में 9 पैकेट बंधे हुए थे। BSF ने सभी पैकेट्स को लेकर जांच शुरू कर दी। सभी पैकेट्स में से 10.670 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की खेप का दाम तकरीबन 74 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।