Breaking News: द्वारका शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में हुआ निधन

हिंदुओं के धर्मगुरु द्वारिका और शारदा ज्योतिर पीठों के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए। वो हिंदुओं के बड़े गुरु स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया, स्वामी ने मध्यप्रदेश में स्थित नरसिंहपुर के झेतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में दोपहर साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली, वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे, वहीं स्वामी स्वरुपानंदजी आजादी की लड़ाई में जेल भी गए थे और उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी।

तीज पर मनाया गया था जन्मदिन
बता दें कि गुरु शंकराचार्य का 98वां जन्मदिन हरियाली तीज के दिन मनाया था और स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी दो मठों के शंकराचार्य थे।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के देहांत पर दुख जताया है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के निधन से अंत्यत दुख हुआ है, उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।