Bomb Alert: मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, डायवर्ट हुई फ्लाइट

रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड फ्लाइट में बम की सूचना मिली है। गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। इसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, रूस की राजधानी मास्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान में शनिवार तड़के बम की धमकी मिली। बताए आपको डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को 12.30 बजे विमान में बम लगाए जाने के बाद एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में भी बम रखे होने की सूचना मिली थी।