Blinkit से Order हुए Bread में निकला चूहा, App ने यूजर्स से मांगी माफी…

Blinkit Order

भारत में हजारों और लाखों की संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा ब्लिकिंट पर ऑर्डर किया जाता है, वहीं Blinkit अपनी जल्दी डिलीवरी करने के लिए पहचाना जाता है। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामना आया जिसके कारण Blinkit को शर्मसार होना पड़ा।

ब्लिकिंट से एक उपभोक्ता ने ब्रेड का पैकेट बुक किया, लेकिन जब वह ऑर्डर उसके घर पहुंचा तो वह दंग रह गया, क्योंकि उस ब्रेड के पैकेट में निकला जिंदा चूहा।

जिसके बाद उपभोक्ता ने ट्वीटर पर Blinkit को टैग करते हुए ब्रैड में चूहा मिलने की शिकायत की, वहीं यूजर ने साथ में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें चूहा ब्रेड के पैकेट में हिलता हुआ पाया गया।

Blinkit ने माफी मांगी

Blinkit ने यूजर की शिकायत पर ध्यान देते हुए तुरंत एक्शन लिया और जिस दुकान से ब्रेड मंगवाई गई थी उसे लिस्ट से हटा दिया है, इसी के साथ ट्वीट कर यूजर से भी माफी मांगी है।

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूर्जर द्वारा शेयर किया गया वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे है वीडियो में देखा जा सकता है कि Packed ब्रेड के अंदर जिंदा चूहा दिख रहा है ।