भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले – पंजाब के लिए अभिशाप है कांग्रेस और गठबंधन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले - पंजाब के लिए अभिशाप है कांग्रेस और गठबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होशियारपुर रैली के दौरान पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा की इनका गठबंधन नापाक है और पंजाब के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। ये भ्रष्टाचार की दुकान के ही दो दरवाजे हैं। यह दोनों दल पंजाब की नस्ल और फसल के लिए खतरा है। आज पंजाब जो भी समस्याएं झेल रहा है वह कांग्रेस और आप की ही देन है। उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये पंजाब में अलग- अलग लड़ रहे हैं। लेकिन अंदर से दोनों एक हैं।

पंजाब में भ्रष्टाचार को टीका लगाएं पीएम मोदी

जाखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि नशा पंजाब का जितना बड़ा मुद्दा है उतना ही बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का भी है। उन्होंने मंच पर मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्होंने जैसे कोरोना के इलाज के लिए पूरे देश में टीका लगाया वैसे ही अब पंजाब से भ्रष्टाचार की बीमारी को हटाने के लिए एक और टीका लगाएं, ताकि कांग्रेस व आप के भ्रष्टाचारी नेताओं का खात्मा हो सके। इन नेताओं खासकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब में हिंदू- सिख भाईचारे तो तोड़ने की कोशिश की है। इन भ्रष्टाचारी नेताओं ने मैट्रिक की स्कॉलरशिप के लिए केंद्र को और से दिए गए पैसे तक में गोलमाल किया। पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

‘पंजाब के विकास के लिए भाजपा को दें वोट’

जाखड़ ने कहा कि होशियारपुर की धरती शिक्षा के लिए जानी जाती रही है। यहां की ट्रैक्टर और प्लाईवुड इंडस्ट्री विश्वभर में जानी जाती है। उन्होंने पीएम से अपील की कि तीसरे कार्यकाल में वह होशियारपुर में उच्च शिक्षा के लिए भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक बड़ी यूनिवर्सिटी खुलवाएं, ताकि यहां के बच्चों को और बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि पंजाब के विकास के लिए भाजपा को वोट दें ताकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन सकें। क्योंकि भाजपा का सशक्त नेतृत्व ही पंजाब और पंजाबियों की रक्षा कर सकता है।