BJP Meeting: अमित शाह की मंत्रियों को दो टूक- संगठन है तो सरकार है, जिम्मेदारी को दें प्राथमिकता

amit shah

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मंत्रियों को दो टूक शब्दों में संगठन के कामकाज को प्राथमिकता देने की नसीहत देते हुए कहा कि संगठन है तो सरकार है।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कई मंत्रियों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में जाकर प्रवास नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अमित शाह ने बैठक में कहा कि सभी को यह समझ लेना चाहिए कि संगठन है तो सरकार है। इसलिए मंत्री पद की जिम्मेदारियों और दायित्वों से बिना कोई कंप्रोमाइज किए संगठन के काम को भी पूरा करना सबका दायित्व है।

वहीं, शाह ने बैठक में अच्छा काम करने वाले मंत्रियों की तारीफ भी की। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा हारी हुई सीटों को जीतने का लक्ष्य रखते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में पार्टी को हारी हुई 30 प्रतिशत सीटों पर जीत मिली थी लेकिन 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में इसे 50 प्रतिशत तक पहुंचाना है।

आपको बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 सीटों पर भाजपा इस बार खास तैयारी कर रही है। विभिन्न राज्यों की इन 144 लोकसभा सीटों में वो सीटें शामिल हैं जिन पर पिछले चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार दूसरे या तीसरे स्थान पर रहा था या जिन पर कभी न कभी भाजपा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2019 में पार्टी वहां से जीत नहीं पाई।

सूत्रों के मुताबिक, 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक में शीर्ष नेतृत्व की तरफ से यह कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उनके नाम पर चुनाव जीतना आसान है, लेकिन अगर जमीन पर मजबूत संगठन नहीं होगा तो पार्टी को फायदा भी नहीं होगा।