राजनाथ ने PM पद के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव, चंद्रबाबू -नीतीश भी मौजूद

राजनाथ ने PM पद के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव, चंद्रबाबू -नीतीश भी मौजूद

लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब देश में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन हो या इंडिया गठबंधन लगातार बैठकें कर रहा है। वहीं, एनडीए की संसदीय दल की बैठक हो रही है। जिसमें नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के बड़े नेता पहुंच चुके हैं।

वहीं, माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आज नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है।