केंद्र में Modi Government के 9 साल पूरे होने पर BJP नेता अलग-अलग राज्यों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल 26 मई को पूरे हो चुके है। 26 मई 2014 को ही पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी। वहीं, सोमवार यानि 29 मई को देशभर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए केंद्र मंत्रियों ने यह जिम्मा अपने हाथों में उठाया है।

केंद्र मंत्री देशभर में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि, जहां पर बीजेपी की सरकार है राज्य के सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां पर प्रदेशाध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

प्रमुख केंद्रीय मंत्री यहां करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अहमादाबाद में, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में, हरदीप सिंह पुरी लखनऊ में, मीनाक्षी लेखी बैंगलोर में, पीयूष गोयल जयपुर में, मनसुख मांडविया कोलकत्ता में, स्मृति ईरानी रोहतक में, अश्वनी वैष्णव गुवाहाटी में, गजेंद्र सिंह पटना में और अर्जुन राम मेघवाल हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे