हरियाणा के 3 बार के सांसद के बयान से बीजेपी में हड़कंप, बोले नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव

हरियाणा के 3 बार के सांसद के बयान से बीजेपी में हड़कंप, बोले नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव

हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ से लगातार BJP के तीसरी बार सांसद बने चौधरी धर्मवीर सिंह ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव था।

इसके बाद मैं कोई इलेक्शन नहीं लड़ूंगा। वहीं चौधरी धर्मवीर से जब पूछा गया कि क्या परिवार से कोई सदस्य अगला चुनाव लड़ेगा, तो उनका साफ तौर पर कहना था कि ये उनकी मर्जी है कि वो चुनाव लड़े या ना लड़े।

राव इंद्रजीत को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाने से नाराजगी

इतना ही नहीं राव इंद्रजीत को राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी चौधरी धर्मवीर सिंह ने सवाल खड़े किए। सांसद धर्मवीर ने कहा है कि हमारे इलाके के लोगों में इस बात को लेकर थोड़ी नाराजगी है।

क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। आपको बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह को इस बार भी मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया है।

गैर जाट राजनीति से नहीं मिला मंत्री पद

हालांकि भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर को भी इस बार केंद्र में मंत्रीपद की दौड़ में माना जा रहा था। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी की गैर जाट पॉलिटिक्स की वजह से उनका नंबर कट गया।

पंजाबी चेहरे मनोहर लाल के साथ अहीर समाज से राव इंद्रजीत और गुर्जर समुदाय से कृष्णपाल गुर्जर को मंत्री बना दिया गया। यहां बता दें कि चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।

हरियाणा में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

दरअसल हरियाणा में अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने है और बीजेपी लगातार दस साल से सत्ता में बनी हुई है। हालांकि बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में झटका लगा था और सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत मिली थी।