चौधरी चरण सिंह और एम एस स्वामीनाथन के संघर्षों को भूल रही है भाजपा – अनुराग ढांडा

चौधरी चरण सिंह और एम एस स्वामीनाथन के संघर्षों को भूल रही है भाजपा - अनुराग ढांडा

केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह समेत तीन महान लोगों को भारत रत्न देने का फैसला किया है. जिसका ऐलान पीएम मोदी ने खुद किया था. वहीं, भारत के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है. और साथ ही उन्हें किसानों के साथ न्याय करने की नसीहत भी दी है.

हरियाणा AAP वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह और एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देना स्वागत योग्य, लेकिन जिन किसानों के लिए उन्हें याद किया जाता है, उनके आंदोलन को तो भाजपा कुचलना चाहती है. चौधरी चरण सिंह और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दो दे रही है. लेकिन इनके संघर्षों और कार्यों को नज़रअंदाज़ कर रही है.

एमएसपी देते तो होती सच्ची श्रद्धांजलि

अनुराग ढांडा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सारी जिंदगी किसानों के लिए संघर्ष किया. लेकिन भाजपा उन पर लाठियां बरसाने की तैयारी कर रही है. एम. एस. स्वामीनाथन किसानों को एमएसपी देने की बात करते थे, भाजपा ऐसा करती तो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होती. भाजपा किसानों को एमएसपी देती, खेती को सरल बनाने की सुविधाएं देती तो पूरा कृषक समाज और दोनों पुण्यात्माएं जरूर इन्हें आशीर्वाद देती.