हरियाणा में भाजपा के नाम है सबसे ज्यादा मत पाने का रिकार्ड, जाने कब-कब किस पार्टी ने जीती सभी सीटें

हरियाणा में भाजपा के नाम है सबसे ज्यादा मत पाने का रिकार्ड, जाने कब-कब किस पार्टी ने जीती सभी सीटें

हरियाणा में जहां पहले कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी. वहीं, अब 2014 से बाद भाजपा ने यहां राजनीति की तस्वीर ही बदल दी है. जहां पहले भाजपा सरकार में आने के लिए गठबंधन का सहारा लेती थी. अब जहां वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कब्जा किया. इसके साथ ही कई रिकार्ड भी अपने नाम किए.

हरियाणा ने खुल कर दिए थे भाजपा को वोट

अगर किसी अकेले राजनीति दल को सर्वाधिक मत मिलने की बात की जाए तो हरियाणा में भाजपा के नाम ये रिकॉर्ड है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़कर 58.2 प्रतिशत मत हासिल कर 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. इससे पहले 1984 में कांग्रेस ने हरियाणा में अकेले 54.9 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे.

कांग्रेस भी जीत चुकी है हरियाणा में सभी सीटें

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस भी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की.

गठबंधन में जीती भाजपा सभी सीटें

1999 में भाजपा-इनेलो गठबंधन ने सभी सीटें जीती थीं. भाजपा को इस चुनाव में 29.2 प्रतिशत मत मिले थे. 2004 और 2009 के चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत इससे भी कम हो गया था.

2014 में भाजपा ने मारी बाजी

2014 में नरेन्द्र मोदी की लहर ऐसी चली की भाजपा ने हरियाणा में 2014 में फिर से वापसी की. इस चुनाव में भाजपा अन्य दलों की तुलना में पहली बार मत प्रतिशत में हरियाणा में पहले स्थान पर रही. इस चुनाव में भाजपा ने अकेले 34.8 प्रतिशत मत हासिल करके सात सीटों पर जीत दर्ज की. 2019 के चुनाव में भाजपा ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ते हुए सर्वाधिक मत प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया.