अशोक चव्हाण को मिला बीजेपी में शामिल होने का तोहफा, महाराष्ट्र से जाएंगे राज्यसभा

अशोक चव्हाण

भाजपा लगातार राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. वहीं, बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की है. जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र में राज्यसभा के उम्मीदवारों की सूची शामिल है.

महाराष्ट्र से जाएंगे राज्यसभा

वहीं, हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को पार्टी बदलने का तोहफा मिला है. बीजेपी अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से ही राज्यसभा भेजने वाली है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे.

राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

गुजरात से बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया गया है.