चुनावों से पहले BJP कार्यकारिणी में फेरबदल, पंजाब BJP के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को मिली जगह

चुनावों से पहले बीजेपी संगठन में फेरबदल का दौर जारी है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और दो हजार चौबीस में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी की ओर से संगठन में बदलाव किए जा रहे हैं.

इसी बीच दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी के दस नेताओं को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त करने का फैसला किया गया.

इसमें तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के भी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, बिहार के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय, पंजाब के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, तेलंगाना के नेता सोमबीर राजू, झारखंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राजस्थान के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पुनिया शामिल है.