जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी का किया ऐलान, इंदर इकबाल सिंह अटवाल होगें BJP के उम्मीदवार

जालंधर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. तीन दिन पहले भाजपा में शामिल हुए इंदर इकबाल सिंह अटवाल भाजपा के प्रत्याशी होगें.आपको बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव का मतदान 10 मई को होना है तो वहीं मतगणना 13 मई को होगी.

इस उपचुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है साथ ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी को उम्मीदवार बनाया है तो शिअद अमृतसर ने गुरजंट सिंह कट्टू को प्रत्याशी बनाया है.

कांग्रेस ने पूर्व सांसद संतोख चौधरी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी करमजीत कौर चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है.

कौन है इंदर इकबाल सिंह अटवाल ?

इंदर इकबाल सिंह अटवाल तीन दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. अटवाल शिरोमणि अकाली दल से विधायक रह चुके हैं. इंदर इकबाल सिंह अटवाल, चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे है.

चरणजीत सिंह अटवाल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जालंधर से चुनाव लड़ा था लेकिन 19 हजार मतों से चौधरी संतोख से हार गए थे.आपको बता दें कि चरणजीत सिंह अटवाल दो बार पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष और लोकसभा के उपध्यक्ष भी रह चुके हैं.