कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने, सीएम हिमंत ने बताया तुष्टिकरण से प्रेरित

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने, सीएम हिमंत ने बताया तुष्टिकरण से प्रेरित

कांग्रेस के द्वारा घोषणा पत्र जारी करते ही भाजपा हमलवार हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित बताया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ये घोषणा पत्र भारत से अधिक पाकिस्तान में चुनाव के लिए फायदेमंद होगा। सीएम हिमंत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद समाज को विभाजित करना है।

सरमा ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, तीन तलाक का पुनरुद्धार नहीं चाहता या बाल विवाह या बहुविवाह का समर्थन नहीं करता।

वहीं, सीएम के बयान का असम कांग्रेस के प्रवक्ता  बेदब्रत बोरा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरमा जैसा दलबदलू नेता सबसे पुरानी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष और समावेशी लोकाचार को नहीं समझ पाएंगे।

बता दें, कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का वादा करते हुए 48 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया।