BJP के भव्य बिश्नोई को मिली “भव्य” जीत, CM मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी बधाई…

भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए नाक का सवाल बने आदमपुर उपचुनाव पर जीत की मुहर लग चुकी है। सुबह आठ बजे से शुरु हुई मतगणना में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने पहले राउंड से ही बढ़त बना के रखी और 13वें राउंड तक आते-आते भव्य बिश्नोई ने 15 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की।

3 नवंबर को हुए मतदान के आज परिणाम सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल कर ली है, वहीं भव्य बिश्नोई की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बधाई दी है। सीएम मनोहर लाल ने बधाई देते हुए कहा कि “आदमपुर में​ कमल खिला कर ‘भव्य’ जीत प्रदान करने के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ।, यह पीएम मोदी की नीतियों, जनता के विश्वास और सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है, आदमपुर वासियों को धन्यवाद और भव्य बिश्नोई को जीत की बधाई।

बेटे कुलदीप बिश्नोई की जीत पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये जीत मनोहर लाल जी की नीतियों की जीत है, ये जीत आदमपुर हल्के में चौधरी भजनलाल परिवार पर 54 साल के भरोसे की जीत है।

साथ ही भव्य बिश्नोई की मां रेणुका बिश्नोई ने MH ONE PRIME से Exclusive बातचीत में कहा कि भव्य अब आदमपुर का बेटा हो गया है, हमने भव्य को आदमपुर को सौंप दिया है । भव्य बिश्नोई की जीत पर रेणुका बिश्नोई ने कहा कि 2024 तक आदमपुर की समस्या दूर करने में भव्य कामयाब रहने वाले हैं।