Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah को मुजाहिद्दीन और नक्सलियों से खतरा, यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के इस दौरे से पहले बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि गृह मंत्री को इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, नक्सलियों, मुस्लिम कट्टरपंथियों से खतरा है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है।

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने एक पत्र जारी करते हुए पटना और पश्चिम चंपारण जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी को अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने बोधगया के महाबोधि मंदिर में विस्फोटक बरामदगी मामले में फरार आतंकवादियों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

बता दें कि अमित शाह बिहार दौरे पर पटना और पश्चिम चंपारण की यात्रा करेंगे। सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखकर अमित शाह की यात्रा में बदलाव होने की संभावना है।