बिहार लोक सेवा आयोग ने ‘प्रश्नपत्र लीक’ होने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द की

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बाद 15 मार्च को दोनों पालियों हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) को बुधवार को रद्द कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया, ‘‘परीक्षा का तीसरा चरण रद्द कर दिया गया है।’’

आयोग के सूत्रों के अनुसार टीआरई-तृतीय को रद्द करने का निर्णय बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा पेश की गई रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद लिया गया।

ईओयू ने ‘प्रश्न पत्र लीक’ के आरोपों की जांच की थी।

बीपीएससी ने 15 मार्च को 415 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में टीआरई-तृतीय परीक्षा आयोजित की थी जिसमें लगभग 3.75 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

ईओयू ने आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र एक संगठित गिरोह के पास पहुंच गये थे।

ईओयू ने इस मामले में 16 मार्च को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसने 15 मार्च को हजारीबाग में कई स्थानों पर छापेमारी की और कथित पेपर लीक मामले में 266 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

सूत्रों ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही इस मामले में शामिल मुख्य साजिशकर्ता को भी पकड़ लेगी।