ये हैं देश के सबसे बड़े दानवीर, जो हर रोज करते हैं करीब 5.6 करोड़ का दान

ये हैं देश के सबसे बड़े दानवीर, जो हर रोज करते हैं करीब 5.6 करोड़ का दान

हमारे देश में दान की परंपरा युगों से चली आ रही है. कर्ण जैसे दानवीरों ने इस धरती पर जन्म लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारता का सबसे बड़ा दानवीर कौन है जो रोजाना औसतन 5.6 करोड़ रुपए दान करते हैं. ये दानवीर है एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर.

दरअसल एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी की रिपोर्ट को अनुसार भारत में पिछले वित्त वर्ष में 119 अमीरों ने कुल मिलाकर 8445 करोड़ रुपए दान दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन 119 लोगों की लिस्ट में सबसे ज्यादा दान एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर ने किया है.

हर दिन किए औसतन 5.6 करोड़ रुपए दान

देश के सबसे बड़े दानवीर एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 2042 करोड़ रुपए दान किए. यानी हर दिन औसतन उन्होंने 5.6 करोड़ रुपए दान किए. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी है. जिन्होंने 1774 करोड़ रुपए दान किया है. इसके साथ ही लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 376 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

निखिल कामथ हैं सबसे कम उम्र के दानवीर

जहां एक ओर एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर देश के सबसे बडे़ दानवीर बने. वहीं, Zerodha के को-फाउंडर हैं निखिल कामथ सबसे कम उम्र के दानवीर हैं. निखिल कामथ 37 साल के हैं. उन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं.