Bigg Boss Winner: MC Stan बने BB16 के विनर, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को हराया

रैपर एमसी स्टैन ने रविवार रात को बिग बॉस 16 का खिताब जीत लिया। जी हां बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है। बता दें Bigg Boss 16 चार महीने चला। वहीं इनाम में रैपर को 31 लाख रुपए और एक लग्जरी गाड़ी मिली है। एमसी स्टेन के विनर बनने के बाद उनके फैंस का दिल तो गदगद हो गया। बताए रैपर एमसी स्टैन के बाद शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि प्रियंका सेकेंड।

आप सबको बता दें MC स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है और वो महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं। वहीं रैपर का सबसे ज्यादा नाम उनके गाने ‘Wata’ के लिए मिला था। इस गाने को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे।